¡Sorpréndeme!

Nitish Kumar की PM Modi को ललकार कहा-हम 10 नहीं 20 हज़ार रोज़गार देंगे| Independence Day| Bihar| JDU

2022-08-15 6 Dailymotion

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना और बढ़ते पॉजिटिविटी रेट के मद्देनजर दिल्ली के मॉल, बाजारों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्त्रां ने बिना मास्क के लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. यही नहीं पूरे दिल्ली में दोबारा से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है.

#NitishKumar #PMModi #Bihar #BJP #RJD #JDU #Employment #GovernmentJobs #IndependenceDay2022 #AmritMahotsav #IndiaAt75 #75YearsOfIndependence #76thIndependenceDay #HWNews